भावना सेवा संस्थान एवं भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं ने गरीब बेटी की शादी में किया सहयोग

भावना सेवा संस्थान के संस्थापिका, जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 12 के सदस्य , सभापति एवं प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा मंत्री श्रीमती भावना बोहरा जी एवं भारतीय जनता पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज एक गरीब बेटी की शादी संपन्न हुआ l ज्ञात हो कि ग्राम कुम्हार दनीया में गनी राम विश्वकर्मा के सुपुत्री का विवाह आज संपन्न हुआ, गांव में ही रोजी रोटी के लिए लोहार का कार्य करने वाले इस परिवार का आर्थिक स्थिति इतना दयनीय है कि बेटी की विवाह तो बहुत दूर घर का राशन लेने के लिए भी जूझना पड़ता है l विगत 3 वर्ष पूर्व भी बड़ी बेटी जो दिव्यांग थी व मंझली बेटी की शादी में भारतीय जनता युवा मोर्चा रणवीरपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शादी की पूरी व्यवस्था कर सम्पन्न कराया गया था इसी कड़ी में आज पुनः सेवा भाव में समर्पित भावना बोहरा सेवा संस्थान एवं भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा एक बेटी की शादी सम्पन्न कराया गया l जिसमें सेवा संस्थान के सदस्य व भाजपा के जिला मंत्री रोशन दुबे, महामंत्री भाजपा रणवीरपुर मंडल धरमपाल कौशिक, भाजपा बूथ अध्यक्ष जनक मेरावी, बूथ प्रभारी ललित कौशिक, सदस्य रामानंद कौशिक, ठाकुर राम कौशिक, कुलेश्वर कौशिक, सुरेन्द्र कौशिक, तिलक नेताम, चेतन कौशिक, रमेंद कौशिक, नारायण कौशिक, दिलीप कौशिक, खेमलाल मरावी, श्रीराम मरावी, महेश मेरावी, दीपेश पांडेय, संतू मिश्रा जी का सहयोग रहा l इन सभी के द्वारा राशन की व्यवस्था व बेटी की पाणिग्रहण के लिए 5 बर्तन सेट, 1 पंखा, किचन की पूरा बर्तन, बेड व गद्दा, सृंगार सामग्री व अन्य सामग्री की व्यवस्था कर शादी सम्पन्न में सहयोग किया l