ChhattisgarhINDIAखास-खबर

खैरागढ़ विकासखंड के छोटे से गांव खपरी सिरदार के छात्र रोहन कुमार कंवर का चयन एमबीबीएस की सूची में शामिल हुआ।

खैरागढ़ : नए जिले के खैरागढ़ विकासखंड के छोटे से गांव खपरी सिरदार के छात्र रोहन कुमार कंवर पिता मनोज कुमार कंवर का चयन एमबीबीएस की सूची में शामिल हुआ है. इससे आसपास के ग्रामीण में हर्ष व्याप्त है. जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत, सरपंच खेमचंद निषाद, कंवरलाल साहू आदि ने अंचल के समाजसेवी और जिले के आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष और कृषक रामजी कंवर के नाती रोहन सिरदार को बधाइयां और शुभकामनाएं दी है.

अपने आरंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मुड़ीपार से कक्षा अरुण मे प्रथम स्थान प्राप्त कर एलिजियम पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में प्रवेश किया जहां से कक्षा पहली से आठवीं तक शिक्षा ग्रहण किया जहां छात्र रोहन अपने कक्षा में प्रथम दूतीय स्थान अर्जित करता था. कक्षा नवमी से बारहवी तक विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ से शिक्षा ग्रहण किया. वर्ष 2024 मे नीट परीक्षा पास करके शास चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में एम बी बी एस स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page