ChhattisgarhKabirdham
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की ब्लाॅक स्तरीय बैठक ग्राम रौहा में हुआ संपन्न,बैठक में हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा


अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की ब्लाॅक स्तरीय बैठक ग्राम रौहा में हुआ संपन्न,बैठक में हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा
पंडरिया । कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय रौहा मे अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारियों का ब्लॉक स्तरीय बैठक किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण देवांगन, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चंद्राकर, सचिव लक्ष्मी श्रीवास, गणेश चंद्रवंशी, सेवक राम, जितेंद्र रजक ,सुखचंद भरत, अनुज, रोहित, पुनीत साहु, मनहरण घनश्याम राजेश एवं ब्लॉक पंडरिया के लगभग 300 कर्मचारिया उपस्थित रहे।जिसमे अंशकालिन से पूर्ण कालीन मांग पूर्ण कराने हेतु चर्चा किया गया और प्रत्येक माह वेतन भुगतान संबंधित संघ द्वारा चर्चा किया गया।