ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया:- बिरकोना मिडिल एवं प्राथमिक शाला में बीईओ ने किया निरीक्षण।

पंडरिया:- बिरकोना मिडिल एवं प्राथमिक शाला में बीईओ ने किया निरीक्षण।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया मो.फिरोज खान द्वारा मिडिल स्कूल बिरकोना एवम् प्राथमिक शाला बिरकोना में औचक निरीक्षण किया गया। 19 से 20 अक्टुबर को कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक बेसलाइन आकलन उपचारात्मक शिक्षण परीक्षा आयोजित है।जिसका उन्होंने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बच्चों की उत्तर पुस्तिका को दुसरे संकुल द्वारा निष्पक्ष मुल्यांकन कराया जायेगा।आकलन हेतु प्रश्न
विषय एवं कक्षा के लिए निर्धारित किसी लर्निंग आउटकम पर आधारित होगा।