ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
बदना उप स्वास्थ्य केंद्र वेलनेस सेंटर का भवन जर्जर

कुई-कुकदुर – प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बदना का भवन काफी जर्जर हो चुका है इसी भवन पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी संचालित है।इसी भवन पर एएनएम और सी एच ओ भी रहते हैं सबको स्वस्थ रखने वाले ही खतरों के बीच रह रहे हैं छत कभी भी गिर सकता है। टाईल्स, पुट्टी पुताई सब हुआ है परंतु छत का एक परत नीचे से गिर चुका है बाकि हिस्सा कभी भी भरभराकर गिर सकता है जिससे कभी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। पूरे छत से पानी टपक रहा है जिससे किमती दवाई भी खराब हो रहा है।इसी भवन में प्रसव भी कराया जाता है।
