कवर्धा : रिश्वतखोर जनपद पंचायत का बाबू गिरफ्तार, ACB ने की बड़ी कार्रवाई

कवर्धा : रिश्वतखोर जनपद पंचायत का बाबू गिरफ्तार, ACB ने की बड़ी कार्यवाही
AP न्यूज़ कवर्धा। एसीबी की टीम ने कवर्धा जिले में भी रिश्वत लेते जनपद पंचायत के बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जनपद सीईओ के बंगले में भी छापा मारने एसीबी की टीम रवाना हुई है.
यह मामला जनपद पंचायत बोडला का है। जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी निर्माण के लिए जनपद पंचायत बोडला के बाबू नरेंद्र राउतकर 1.20 लाख की रिश्वत ले रहा था, जिसे ACB की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा. सरपंच पति मोती राम बैगा निवासी जामपानी से पैसा मांगा गया था.
इसकी शिकायत पर दो वाहनो में पहुंचे ACB की टीम ने यह कार्रवाई की. महासमुंद जिले के सरायपाली रजिस्ट्रार ऑफिस में भी ACB की 11 सदस्यीय टीम ने छापा मारा और उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को 26 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।