विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली: खैरागढ़ में छात्राओं ने दिया जागरूकता का संदेश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
“व्यवधानों पर विजय पाएँ, एड्स के प्रति सकारात्मक बदलाव लाएँ” – रैली का संकल्प
अभिनव पहल खैरागढ़ :
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खैरागढ़ नगर में जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशन में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला (सेजेस) खैरागढ़ के प्राचार्य कमलेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस रैली में विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कलेक्टर ने कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस सेजेस विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा विश्व एड्स दिवस 2025 का संदेश—“व्यवधानों पर विजय पाएँ, एड्स की प्रतिक्रिया में सकारात्मक बदलाव लाएँ”—जनसाधारण तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी, सेजेस विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी, परामर्शदाता अर्चना सांडिल्य, ओआरडब्ल्यू श्री धर्मेंद्र तथा तलाश संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने जागरूकता प्रयासों में सहभागिता दी।
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के निर्देश पर छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में लिंक एआरटी केंद्र का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इस केंद्र के माध्यम से जिले के एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों को एआरटी दवाइयों एवं काउंसलिंग सेवाओं की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे उन्हें उपचार में और अधिक सुविधा प्राप्त होगी।


