ChhattisgarhINDIAखास-खबर
किसानों के साथ अत्याचार बर्दास्त नहीं शिवनंदन दसरिया जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल


किसानों के साथ अत्याचार बर्दास्त नहीं शिवनंदन दसरिया जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर ख़ोरी में एक हैरान कर देने वाली और दुःखद घटना हुई है कथिततौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी कार चला दी और कई किसानों की मौत हो गई
इसी तरह केंद्र हरियाणा और उत्तरप्रदेश में विभिन्न भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण विरोध को पटरी से उतारने के गम्भीर प्रयास किए हैं जिनका जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल शिवनंदन दसरिया , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल छुईखदान एवं गंडई विश्वराज ताम्रकार ने किसान आंदोलन के समर्थन में और निर्दोष किसानों की मौत की निंदा करते हैं