चुनाव के समय घरों घर पहुंचेंगे नेता वोट मांगने..लेकिन नहीं दें रहा सड़क मरम्मत पर ध्यान

चुनाव के समय घरों घर पहुंचेंगे नेता वोट मांगने..लेकिन नहीं दें रहा सड़क मरम्मत पर ध्यान
पंडरिया: भारतीय राजनीति आज इतना गंदा हो चूका है कि क्या ही बताय। भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है यानी जनता का जनता के लिए शासन, लेकिन ये नाम मात्र है।भले ही भारत मे लोकतांत्रिक प्रद्धति से चुनाव होता है लेकिन राज तो नेता ही करते है,और भोगना जनता को पड़ता है।सरकार को समस्या देखानी पड़ती समाधान के लिए फिर भी सरकार और उसके जनप्रतिनिधि फिर भी जनता की समस्या समाधान उचित समय मे नही पर पता जब तक कोई हानि या अनहोनी न हो जाये। पंडरिया एक प्रशिद्ध नगरों में से एक है जहाँ तारीफ कम परेशानीया ज्यादा है। पंडरिया नेशनल हाइवे 130 A से गुजरना इतना ख़तरनाक हो गया है वाहनों में आवागमन छोड़ो पैदल चलना मुस्किल है। जहाँ आये दिन घटनाएं होती रहती है।यह समस्या पिछले कुछ सालों से ज्यादा जनता के लिए काल बनी हुई है।मरमत के नाम पर बस लीपा पोता होता है ।जो कुछ दिन टिकता है फिर से खराब हो जाता है।इसी मार्ग से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आवागमन होता है फिर भी उचित मरमत नही करवाते,भले जनता की जान जाते रहे।इस समस्या को गंभीरता से लेते हु जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द मरम्मत करए सबसे ज्यादा समस्या पंडरिया से निकलते ही रौहा महेंद्र सो रूम, रौहा पेट्रोल पम्प ,इंद्रा गांधी कॉलेज पहुंच मार्ग सबसे ज्यादा खराब है।