ChhattisgarhKabirdham

विभिन्न ग्रामों में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवम अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अर्जुन तिवारी

विभिन्न ग्रामों में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवम अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अर्जुन तिवारी

AP न्यूज पंडरिया

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के चर्चित,सशक्त एवं ऊर्जावान प्रदेश महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी अपने एकदिवसीय जनसंपर्क एवं भेंट-मुलाक़ात दौरे के दरमियान पंडरिया प्रवास पर विधानसभा क्षेत्र पहुँचे।उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर अतिथि के रूप में शिरक़त किए अनेकों प्रकार के आयोजनों एवं कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रही।

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र उनका गृहग्राम एवं कर्मस्थली हैं इसलिए क्षेत्र के लोगों देवतुल्य जनता (मालिक) से उनका अच्छा लगाव एवं जुड़ाव है श्री तिवारी अपने जनसम्पर्क एवं भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान पंडरिया विकासखंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर में समस्त ग्रामवासियों एवं नवधा रामायण समिति के तत्वावधान में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ग्रामवासियों ने एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री तिवारी का भव्य रूप से स्वागत-सत्कार किया श्री तिवारी कार्यक्रम के पूजा स्थल में भगवान श्री राम जी का धूप दीप एवं अगरबत्ती जलाकर श्रीफल भेंट कर प्रभु श्री रामचन्द्र जी आशीर्वाद लिए।

सभा को सम्बोधित करते हुए श्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि श्रीरामचन्द्र जी मर्यादापुरुषोत्तम हैं जिनसे हमें सिख मिलता है कि एक सामान्य इंसान के रूप में नैतिक जिम्मेदारीयों औऱ अपनी सीमाओं का सम्मान करते हुए नियमों का पालन करते हुए भी महानता को प्राप्त किया जा सकता है इसलिए हमें कठिनाइयों में भी अपनी नैतिक मर्यादाओं को नही खोना चाहिए तमाम उतार-चढ़ाव में भी अपने पथ पर आगे बढ़ना ही श्रेष्ठ है न कि बुराई के आगे समर्पण कर देना।

प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं विचार भारतवर्ष के आत्मा में बसते हैं उनका चरित्र एवं जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आधारशिला है जिसे हम अखण्ड नवधा रामायण की कथा के माध्यम से महसूस करते हैं हर मनुष्य में दया व प्रेम होना चाहिए हर किसी के मन में अपने से छोटे के प्रति दया औऱ अपने से बड़ो के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए रामचरित मानस एक महान कृति हैं जिसके प्रत्येक चौपाई औऱ दोहे के पीछे गहन अर्थ छुपे हुए है जो मनुष्यों को सत्य धर्म औऱ नीति की राह पर चलने में मार्गदर्शन करते हैं अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है भगवान श्रीराम के आदर्शों को यथासंभव अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए जिससे समाज में फैल रही बुराइयों का अंत हो सकें ऐसे आयोजनों से ग्रामीणजनों में अनुशासन बढ़ता है।तथा रामायण के अंशो का उल्लेख करते हुए कहा कि हमेशा सत्य के साथ रहना चाहिए व सत्कर्म करना चाहिए इस अवसर पर रोहित परस्ते,थान सिंह,ईश्वर ध्रुवे, मगन सिंह ध्रुवे,भागुराम मरकाम, पंचराम मरकाम, कछु मरकाम, सियाराम मरकाम, रिजवान खान, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, पालन सिंह, भर्तिहरी सिंह सहित ग्रामीणजन, भक्तगण, श्रद्धालुगण, आयोजक समिति के पदाधिकारियों एवं पार्टी के कार्यकर्ता साथी सहित जनप्रतिनिधियों व मतदाता साथियों व क्षेत्र के देवतुल्य जनता की उपस्थिति रही।

जनसम्पर्क एवं भेंट-मुलाक़ात की अगली कढ़ी में श्री तिवारी का आगमन ग्राम बनियाकुबा (महली) में श्रीमती अंजनी/धर्मेंद्र चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाबोड़ के निज निवास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन स्थल पर हुआ कार्यकर्ताओं ने, ग्रामीणजनों ने, व परिवार के लोगों ने श्री तिवारी का बड़ी ही आत्मीयता से स्वागत-सत्कार किया सर्वप्रथम श्री तिवारी जी भगवान श्री बांकेबिहारी श्री कृष्ण एवं राधारानी की स्थापित मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अगरबत्ती एवं श्रीफल भेंट कर पूजन-अर्चन किए व व्यास गद्दी में नतमस्तक हुए लोगो के आग्रह करने पर श्री तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं विभिन्न दौरा कार्यक्रमों के कारण यहाँ उपस्थित होने पर लेट हो गया आज मेरे सौभाग्य में कथा श्रवण करना नही लिखा था मैं चन्द्राकर परिवार के लिए खुशहाली व सुखमय जीवन, स्वास्थ्य समृद्धि व तरक़्क़ी के लिए कामना करता हूँ आपने जिस मकसद से यह आयोजन किया है आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो श्री तिवारी ने आगे कहा कि श्रीमद्भागवत कथा हिन्दू धर्म का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुराण माना गया है मनुष्य के जीवन में श्रीमद्भागवत कथा का बड़ा महत्व है श्रीमद्भागवत कथा से मनुष्यों को ज्ञान व वैराग्य की प्राप्ति होती है श्रीमद्भागवत कथा जीवन में उद्देश्य व दिशा को दर्शाती हैं इसलिए कहते हैं कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है औऱ उसे ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान मिलता है धुंधकारी ने अपने जीवन में बहुत पाप किए थे लेकिन श्रीमद्भागवत कथा सुनकर उसका उद्धार हुआ था भागवत पुराण कथा को श्रवण करने वाले भक्त निश्चित रूप से मोक्ष को प्राप्त कर लेते हैं जिस प्रकार राजा परीक्षित श्राप से मुक्त हो गए अनेकानेक राक्षस औऱ पापी भी उस परमात्मा की कृपा से मुक्ति पा गए ऐसे सभी पुराणों औऱ ग्रंथों में संज्ञा पाने वाला श्रीमद्भागवत कथा पुराण हैं इस अवसर पर बुधमन चन्द्राकर, नन्दकुमार चन्द्राकर, लक्ष्मण चन्द्राकर, छेदी चंद्राकर, अवधराम चन्द्राकर, बेदी राम चन्द्राकर,रमाकांत चन्द्राकर,धर्मेंद्र चन्द्राकर, शिवकुमार चन्द्राकर।

महेश चन्द्राकर, दिनेश चन्द्राकर, वीरेंद्र चन्द्राकर, आशुतोष चन्द्राकर, राजेंद्र चन्द्राकर, राधे चन्द्राकर, झुमुकराम निषाद, अशोक कश्यप, कृष्णा निषाद, रामअवतार निषाद, रामफल निषाद, रघुराई चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत महली, रामेश्वर गबेल, रोहित गबेल, अवनीश कश्यप, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, पालन सिंह बैस, बाबूराम चन्द्राकर, रामुलाल चन्द्राकर,सुरेन्द्र दुबे, रिजवान खान, भरत साहू, सहित भक्तगण, श्रद्धालुगण,श्रोतागण, ग्रामीणजन,व परिवार के लोग पार्टी के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद थे। जनसम्पर्क एवं भेंट-वार्ता की अगली कढ़ी में श्री तिवारी अपने गृहग्राम में समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्री रामचरित मानस एवं अखंड नवधा रामायण नवान्हपाठ के आयोजन में सम्मिलित हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर श्री तिवारी जी श्रीरामचन्द्र भगवान का अगरबत्ती जलाकर व श्रीफल भेंट कर पुजन-अर्चन किए व प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद लिए।

सभा को सम्बोधित करते हुए अर्जुन तिवारी ने कहा कि रामचरित मानस की बातों को जीवन में उतारना चाहिए।रामायण से ही जीवन जीने की कला मिलती है मानसगान से गांव में एकता की भावना व शांति आती है छत्तीसगढ़ में धान की फसल कटने व किसानी कार्यों से फुर्सत मिलने पर किसान उत्सव मनाने के लिए नवधा रामायण का आयोजन गांव-गांव में करते हैं हम सब गांव में एक जगह एकत्र होकर भजन-कीर्तन करते हैं इससे गांव का माहौल धर्ममय हो जाता है आधुनिकता के जमाने में भी हम अपने धर्म शास्त्रों को नही भूले है श्री रामचरित मानस लोगों को जीवन जीने की कला औऱ व्यवहार सीखाता हैं।इस दौरान विजय साहू, भार्गव शर्मा, चन्द्रभूषण तिवारी, रोहिणी चन्द्राकर, दल्लू चन्द्राकर, केवल चन्द्राकर, मनी चन्द्राकर, कृष्णा चन्द्राकर, वीरेन्द्र जायसवाल, बबलू खत्री, मनोज साहू, देवनाथ साहू, लोमश साहू, बेदराम साहू, भुवन जायसवाल, थानु जायसवाल, सहित ग्रामीणजन,आयोजन समिति के पदाधिकारिगण, सदस्य, श्रोताओं श्रद्धालुओं,भक्त गण आसपास से आये लोग, पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ जन व क्षेत्र के देवतुल्य जनता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page