आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपने विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपने विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया

कवर्धा परियोजना में दिनांक 06/08/2021को कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को चार – चार साड़ी वितरण किया गया है छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ कबीरधाम की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में कार्यकर्ताओं का ड्रेस गुलाबी रंग की थी और सहायिकाओं की ड्रेस नीला कलर की थी अब कार्यकर्ता सहायिका का ड्रेस था अब बदल चुका है वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ड्रेस डार्क नीला, है और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का ड्रेस कथा कलर में है कार्यकर्ताओं ने नई ड्रेस की मांग की थी जिसको विभाग के द्वारा एक महीना के अंदर दे दिया गया आंगनबाड़ी का ड्रेस मिलने से जिला की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका खुश हैं जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे उपाध्यक्ष पत्रिका बंजारे सचिव लक्ष्मी लता धागेश कवर्धा परियोजना अध्यक्ष अंजू अवस्थी परियोजना उपाध्यक्ष मीना टंडन सेक्टर अध्यक्ष सुलोचनी ठाकुर एंव समस्त आगंन बाडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी का ड्रेस कार्यकर्ता सहायिका का सम्मान हैं अपने जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी महिला बाल विकास अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता का परियोजना अधिकारी और कलेक्टर एवं पत्रकारों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

