ChhattisgarhKabirdham
कुण्डा तहसील कार्यालय का घेराव 23 मई को – आकाश निषाद

कुण्डा तहसील कार्यालय का घेराव 23 मई को – आकाश निषाद
कवर्धा | जिले की विधानसभा पंडरिया अंतर्गत ग्राम कुण्डा में शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने 23 मई को तहसील कार्यालय कुण्डा का घेराव करने का ऐलान किया है। जिसकी तैयारियां जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।