ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
News Ad Slider
पंडरिया:- विकाश के लिए सहकारिता सशक्त माध्यम – अजीत चन्द्रवँशी

पंडरिया:- विकाश के लिए सहकारिता सशक्त माध्यम – अजीत चन्द्रवँशी

पंडरिया– सहकार भारती गन्ना प्रकोष्ठ के कार्यशाला का आयोजन गुप्ता धर्म शाला में सम्पन हुवा कार्यशाला में सहकार भारती के संयोजक आशीष तिवारी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य राधेश्याम चंद्रवंशी, प्रदीप चन्द्रवँशी ,नवल किशोर पांडेय , ने विस्तृत चर्चा किये!
अजीत चन्द्रवँशी ने कहा कि सर्वांगीण विकाश के लिए सहकारिता सशक्त माध्यम है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली संस्था अमूल चाकलेट सहकारिता के माध्यम से संचालित है।
कार्यक्रम में जनक चंद्राकर, वीरेन्द्र शर्मा, निर्मल द्विवेदी ,विशाल शर्मा ,रवीश ठाकुर, हेमंत तिवारी, उपस्थित रहे।


