अभाविप कार्यकर्ताओं ने बैगा जनजाति के साथ मनाईं होली

अभाविप कार्यकर्ताओं ने बैगा जनजाति के साथ मनाईं होली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकताओं ने सुदुर वनांचल क्षेत्र में विशेष बैगा जनजाति परिवार साथ मिलकर मनाई होली।
रंगों के इस महापर्व पर खुशियों की होली का पहला रंग उन जनजाति परिवार के साथ जिन्हें धरती का रक्षक माना जाता है।
प्रदेश सहमंत्री एवं जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी
का मानना है कि खुशियां बांटनी है तों हमें वनों की ओर आना चाहिए यह संतुष्टि केवल जनजाति बालकों के मन में नहीं उससे कई गुना खुशियां आपको होंगी क्योंकि आज भी वनांचल क्षेत्र अनेकों सुविधाओं से अछुता है। बिजली पानी भी बहुत कम जगहों पर पहुंची है सड़क का भी अभाव है।
अभाविप के कार्यकताओं का यह पहला आयोजन नहीं है अभाविप प्रत्येक तिज त्यौहारों के अवसर पर वनांचल क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा चलाते आ रही है।आज करपी गोडान में बच्चों को होली के रंग गुलाल पिचकारी हरवा पोगरी आदि वस्तुएं देकर उनका त्यौहार अच्छे से मने इस लिए कपड़े भी भेंट किए गए।
उक्त होली मिलन कार्यक्रम में प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी जनजाति प्रमुख सचिन धुर्वे बिट्टू बंजारे मानस मिश्रा हलधर शिवशंकर संजू अजय बालमुकुंद रोशनी लोमश एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.