गौरेला पेंड्रा मरवाही: तुलसी पूजन उत्सव दिवस व हिंदू वीरों को किया गया सम्मान
गौरेला पेंड्रा मरवाही: तुलसी पूजन उत्सव दिवस व हिंदू वीरों को किया गया सम्मान
AP न्यूज़ गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सकोला में सनातनी हिंदुओं के द्वारा तुलसी पूजन उत्सव मनाया गया हिंदू समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तुलसी पूजन उत्सव व हिंदू वीरों का सम्मान समारोह रखा गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद मिश्रा जी चौकी प्रभारी विशिष्ट अतिथि समाज सेवक व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया जी की उपस्थिति थी आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांव से उपस्थित सभी हिंदू वीरों का सम्मान किया गया व नवरात्रि पूजन में जिन कन्याओं ने 9 दिन माता की सेवा करें उनको भी सम्मानित किया गया सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए हर्ष छाबरिया जी ने कहा कि जीपीएम जिले में सभी संगठनों से जुड़े हुए हिंदू वीरों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में कहां की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की भूमिका होती है उसी तरह धर्म रक्षा के लिए धर्मवीरों की उपस्थिति भी जरूरी होती है.
इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी होगी की भूमिका में रहे निखिल परिहार, भंवर सिंह, भूप सिंह, कृष्ण कुमार केवर्त, अनिल शुक्ला, कृपा शंकर परिहार, रामकुमार बघेल, रमेश कुमार गुप्ता, संजय शुक्ला, परमेश्वर तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, जगमोहन सोनी, नारायण सिंह आर्मो, इतवार सिंह ओट्टी, रविंद्र कुमार कवर्थ,राकेश केवट,रामकेवल केवट.रतन केसरवानी, कृष्ण कुमार साहू मुकेश जायसवाल, आशीर्वाद जायसवाल, अक्षत जायसवाल, राज रजक, मनी मोहन रॉय,विश्व हिंदू परिषद ज़िला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, ज़िला सह मंत्री प्रकाश साहू, ज़िला संयोजक सागर पटेल, उपाध्यक्ष सरोज पवार,मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी,विभा तिवारी,रुक्मणि तिवारी, रामिन,महिमा गुप्ता,कुशुम गौतम,अनुराग पाण्डेय,नवीन विश्वकर्मा,विनय पाण्डेय,शुभम गुप्ता,शिवम साहू,दीपक विश्वकर्मा,पुष्पराज साहू,हीरा साहू, संजय शुक्ला, प्रवीण जायसवाल, मोहन रजक सोहन रजक आसपास सनातनी हिंदुओं की अपार जन समूह उपस्थिति रही.सभी सनातनी हिंदुओं का समान समारोह तुलसी पूजन के पश्चात धर्म रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए कार्य स्थल पर पहुंचकर साभियों को प्रसाद वितरित किया गया इस कार्यक्रम में सभी धर्म समुदाय के लोग उपस्थित रहे