ABVP इकाई पंडरिया की नगर इकाई पंडरिया गठन किया..नए नगर मंत्री व अन्य कार्यकर्ताओं का उदभोदन किया.

ABVP इकाई पंडरिया की नगर इकाई पंडरिया गठन किया..नए नगर मंत्री व अन्य कार्यकर्ताओं का उदभोदन किया
AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) इकाई पंडरिया की 2024 – 25 नगर इकाई पंडरिया गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अभाविप के राजनांदगांव के विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी प्रदेश सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी जी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथलेश साहू जी,बिट्टू बंजारे जी राकेश चंद्राकर की उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता,हमारे प्रेरणा स्रोत विवेकानंद,व माँ सरस्वती जी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना करने के पश्चात नगर के वर्तमान नगर मंत्री कृष्णा साहू जी ने अपना दायित्व को भंग करके नए नगर मंत्री व अन्य कार्यकर्ताओं का उदभोदन किया.
जिसमें नगर मंत्री राजेन्द्र साहू,नगर सह मंत्री संजू यादव,पीयूष भास्कर, आकाश धुर्वे उपाध्यक्ष कृष्णा साहू,आकाश यादव,अरविंद पात्रे,महाविद्यालय प्रमुख बादल यादव,प्रशांत जायसवाल, महाविद्यालय सह प्रमुख केशव यादव,टुकेश्वर चन्द्राकर,नगर कोषाध्यक्ष सोनू साहू, Sfd प्रमुख बादल चन्द्राकर, sfd सह प्रमुख किशन चंद्राकर, Nss प्रमुख आयुष ठाकुर, राष्ट्रीय कला मंच डिम्पल सार्थी,राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख सुष्मा मानिकपुरी,छात्रावास प्रमुख दीपक पात्रे,नगर कार्यकारिणी सदस्य संदीप साहू,विशाल पटेल,सीताराम चन्द्राकर,श्यामलाल पटेल,रामचरण यादव बने।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में प्रवेश नवीन छात्र छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिये।
अभाविप जिला संयोजक,प्रदेश सह परिप्रेक्ष्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम करना है।