शिक्षक का सम्मान माता पिता का सम्मान है:- नवीन जायसवाल
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया ने किया शिक्षकों का सम्मान
पंडरिया:- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है । इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा पिछले चार वर्षों से पंडरिया में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करता है ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा शिक्षकों के सम्मान के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक संम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता पंडरिया नगर पालिका के सभी स्कूलों में जा कर शिक्षकों का सम्मान किया । इंदिरा गांधी महाविद्यालय,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल,महामाया पब्लिक् स्कूल, भारतीय विद्यापीठ,शासकीय,कन्या उच्चतर शाला सहित सभी स्कूलों के 161 शिक्षकों को गुलाल लगाकर,मीठा खिलाकर ,डायरी व पेन से सम्मानित किया गया ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के कहा कि शिक्षक दिवस कहने सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन क्या हम इसके महत्व को समझते हैं । शिक्षक दिवस का मतलब साल में एक दिन अपने शिक्षक को भेंट में दिया गया एक गुलाब का फूल या कोई उपहार नही है । यह शिक्षक दिवस मनाने का सही तरीका भी नही है । अगर अपने क्रोध,ईर्ष्या को त्याग कर अपने अंदर संयम के बीज बोयें तो निश्चित ही हमारा व्यवहार हमें बहुत ऊंचाइयों तक ले कर जाएगा और तभी हमारा शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य भी सार्थक होगा । ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि हमेशा शिक्षक का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही असली अभिभावक हैं वो ही बच्चों को गढ़ते हैं और बनाते हैं ।
शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम में श्री गुरुदत्त शर्मा, श्री खोवाराम भास्कर,चंद्रभान कोशले,श्रीमती पदमनी तिवारी,श्री संजू तिवारी,राजेन्द्र यादव,श्री राज कुमार अनंत,श्रीमती ममता शर्मा,रवि मानिकपुरी,चंद्रभान टण्डन,शिव गायकवाड़,शैलेन्द्र गुप्ता,अकबर खान,विनोद यादव,थलेश देवांगन और आशीष साहू ने स्कूलों व कॉलेजों में जा कर शिक्षकों का सम्मान किया ।