दशरंगपुर के छात्रा की न्याय की मांग को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने नाबालिग बालिका के न्याय के लिए दशरंगपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालिका के साथ हुएं मानसिक उत्पीड़न के चलते तंग आकर बालिका द्वारा वीष सेवन कर लेना एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही हो दर्शता है।जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने कहा जिले के गलत प्रशासन के कारण बेटी की एक प्रकार से हत्या हुई है।
जिस पर एबीवीपी रोष व्यक्त करता है । जिसकी सही न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी कोई भी चाहे वो पुलिस हो, या विद्यालय स्टाफ हो, या कोई और सबके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ हीपाइजन लेने के पश्चात थाना में सुचना होने पर भी बालिका का बयान लेना और प्रथम प्राथमिकी दर्ज न करना पुलिस विभाग को भी कटघरे में खड़ा करती है।
यह पुरा घटनाक्रम संदेहास्पद है इसकी सुक्ष्मता से जांच करते हुए स्व.बालिका को न्याय दिलाने एवं 50 लाख मुआवजा की राशि परिवार को तुरंत प्रदान करें।
बच्ची को जब तक न्याय नहीं मिल जाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम का एक एक कार्यकर्ता चुप बैठने वाला नहीं है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तुलसी यादव ने बताया कि अभाविप का स्पष्ट मत है की स्कूल महाविद्यालय प्रारंभ होने के बंद होते तक नियमित पेट्रोलिंग कराया जाएं परन्तु पुलिस प्रशासन पेट्रोलिंग के नाम पर खानापूर्ति करती आई है। पेट्रोलिंग हुआं होता तों आज हमारी बहन को जान गंवाना नहीं पड़ता।
शिक्षा के मंदिरों में बार बार शर्मशार कर देनी वाली घटना आए दिन सामने आ रहे हैं। गुरुकुल स्कूल से प्रारंभ घटना थमने का नाम नहीं ले रहा फिर पिपरिया थाना में ऐसी अनेकों मामले सामने आ रहे हैं। उक्त ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव नगरमंत्री गजाधर वर्मा मिथलेश साहू केशव नाथ योगी अजय साहू मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें