पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा0पु0से0) के नेतृत्व में शराब भट्टी के पास चाकू बाजी कर फरार आरोपी गोपाल उर्फ संजू यादव राजनांदगांव से गिरफ्तार।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी के निशादेही पर किया गया जप्त।
थाना खैरागढ़ एवं साइबर सेल केसीजी की संयुक्त कार्यवाही
आरोपी को भेजा गया गंभीर धाराओ मे न्यायिक रिमाड पर
जिला केसीजी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा पु से) के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लाल चंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शराब दुकान खैरागढ में दिनांक 01/12/2024 को चाकू बाजी कर फरार आरोपी गोपाल उर्फ संजय उर्फ संजू यादव को गिरफतार करने में सफलता मिली है आरोपी दिनांक 01/12/2024 को शाम करीबन 07ः30 बजे शराब लेने के लिये देशी शराब भट्ठी खैरागढ में मै संजय वर्मा शराब लेने के लिए शराब भट्टी में खड़ा था, उसी समय आरोपी गोपाल उर्फ संजय यादव अपने साथियो सहित आया और उसका एक साथी जो विधि से संघर्सरत बालक संजय वर्मा के पैंट के जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था संजय द्वारा पकड लेने पर उसने उसे मुक्का से मारा आरोपी गोपाल उर्फ संजय उर्फ संजू यादव ने संजय वर्मा पर चाकू से उसके पीठ पर हमला किया और भाग गये। चाकू लगने से संजय वर्मा दर्द के कारण वहीं बैठ गया। उपस्थित लोगों द्वारा डायल 112 को कॉल कर बुलाये व इसके बाद डॉयल 112 के द्वारा सिविल अस्पताल खैरागढ में भर्ती कराया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रं 486/24 धारा 118(1) 119(1) 304(2), 3(5) भा0न्या0सं0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को घटना दिनांक को ही हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था । मुख्य आरोपी गोपाल उर्फ संजय यादव घटना दिनांक से फरार होकर दुर्ग, नागपुर, राजनांदगांव में हुलिया बदल कर छिपा हुआ था जिसे लगातार प्रयास कर आज दिनांक 18/12/2024 को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया। आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायायल प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय केे आदेशानुसार आरोपी को जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक गिरीश निषाद, कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चंद्रविजय सिंह,विभाष सिंह, त्रिभुवन यदु रमाकांत , मनीशंकर वर्मा,उपाध्याय , अनिलनाथ योगी का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।