ABVP पंडरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा गाँधी शास महाविद्यालय पंडरिया में एड्मिसन फॉर्म भरने की तिथि (प्रवेशफॉर्म तिथि) में वृद्धि कराने के लिए कुलपति के नाम इंदिरा गाँधी शास महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

ABVP पंडरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा गाँधी शास महाविद्यालय पंडरिया में एड्मिसन फॉर्म भरने की तिथि (प्रवेशफॉर्म तिथि) में वृद्धि कराने के लिए कुलपति के नाम इंदिरा गाँधी शास महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

पंडरिया : दिनाँक 21-08-2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई- पंडरिया के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गाँधी शास.महाविद्यालय पंडरिया में एड्मिसन फॉर्म भरने की तिथि (प्रवेशफॉर्म तिथि) में वृद्धि कराने के लिए कुलपति के नाम इंदिरा गाँधी शास. महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा । श्रवण साहू ने बताया कि अभी भी बहुत से छात्र -छात्राओं है जो आर्थिक ,परिवारिक समस्या के कारण अभी तक अपना एडमिशन फॉर्म नही भर पाए हैं, जिससे उनके भविष्य खराब न हो , इसी को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्रमुख रुप से कार्यकर्ता श्रवण साहू, सालिक, धर्मदास, नीरज चंद्रवंशी श्रवण जायसवाल, सुनील, कार्यकर्ता उपस्थित थे।