कवर्धा : करंट की चपेट में आने से एक महिला और मवेशी की मौत, खेत जाते समय हुआ हादसा
कबीरधाम में दो अलग-अलग जगह में बिजली की करंट के चपेट में आने से एक महिला व एक मवेशी की मौत हो गई है। पहला मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नवघटा का है। जहां खेत में काम करने के लिए जा रहीं नीरा बाई उम्र 41 बिजली की करंट के चपेट में आ गई।
रविवार को कबीरधाम जिले में दो अलग-अलग जगह में बिजली की करंट के चपेट में आने से एक महिला व एक मवेशी की मौत हो गई है। पहला मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नवघटा का है। जहां खेत में काम करने के लिए जा रहीं नीरा बाई उम्र 41 बिजली की करंट के चपेट में आ गई। महिला अपने पति के साथ काम करने गई थी।
इसी दौरान खेत के पास बिजली के पोल में लटक रहे तार को छू लिया। इससे महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बिजली कंपनी की लापरवाही दिखाई दे रहे है। क्योंकि, यह तार जमीन के पास में ही लटक रहा था। बिजली कंपनी ने इसका सुधार नहीं किया। मृतिका नीरा साहू अज्ञानता में तार को छू लिया,जिसमें हाई वोल्टेज बिजली की सप्लाई हो रहीं थी।
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना पंडरिया ब्लॉक के ग्राम धौरबंद का है। यहां के गौठान में ट्रांसफार्मर लगा हुआ। इसी ट्रांसफार्मर के पास एक मवेशी पहुंच गई। ट्रांसफार्मर के करंट के चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई है।