दुल्लापुर में नदी के पास रखे पैरावट में लगी अचानक आग, ग्रामीणों और उनके परिवारों ने आग पर पाया काबू


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

प्राप्त जानकारी अनुसार 2 जनवरी दिन गुरुवार को शाम साढ़े 4 बजे गंडई नगर के नजदीकी ग्राम दुल्लापुर में किसान तोरण यादव पिता विश्राम यादव के पैरावट में अचानक आग लग गई। पैरावट में अचानक आग लगने से गांव में सनसनी फैल गई । नदी के पास लगभग 20 से 30 किसानों का पैरा है । जब आग की चिंगारी तेजी से बढ़ने लगे तो ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बोरवेल से आग को बुझाने का प्रयास किया गया कुछ देर बाद लाइन भी बंद हो गया जब घटना के बारे में पत्रकार गंगाराम पटेल को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेट टीम को सूचना दी मौके पर फायर ब्रिगेट टीम कही अन्यत्र स्थान पर होने की वजह से नहीं पहुंच पाया तत्पश्चात लाइन बंद होने से तत्काल बिजली विभाग गंडई के अधिकारी को सूचना दिए सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा लिमो सबस्टेशन से लाइन को चालू करवाया । उसके बाद किसान तोरण यादव के सभी परिवारों और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता मिली ।बता दे कि आग किसने लगाई क्यों लगाई कैसे लगी कारण अज्ञात है। ज्ञात हो कि आग ज्यादा नहीं फैली अगर आग सभी पैरों में फैल जाती तो 20 से 30 किसानों का पैरा जलकर राख हो जाता हालांकि इस घटना से किसी को कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन किसान तोरण यादव का पैरा जलकर पूरी तरह राख हो गया है ।