कवर्धा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर को,तैयारी को लेकर हुई बैठक

कवर्धा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर को,तैयारी को लेकर हुई बैठक
AP न्यूज़ कवर्धा:-बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम खण्डसरा में बोड़ला परिक्षेत्र डड़सेना कलार समाज की बैठक जायसवाल सामाजिक भवन में रखा गया। बैठक में शामिल होने पहुंचे डड़सेना कलार समाज जिला रूपेंद्र जायसवाल सहित बोड़ला परिक्षेत्र के अध्यक्ष, परिक्षेत्र पदाधिकारी गण व समाज वरिष्ठ गण उपस्थित हुई । बैठक का शुभारंभ अपने समाज के इष्टदेव सहस्त्रबाहु भगवान का माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके आरती के साथ किया गया । इसके उपरांत बैठक का मुख्य बिन्दू 25 दिसम्बर को होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान, डड़सेना गौरव सम्मान व युवक-युवती विवरणिका पत्रिका प्रकाशन के संबंध में विस्तार से चर्चा हुआ ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल,जिला महामंत्री उमराव डड़सेना जिला उपाध्यक्ष आत्माराम,गजेन्द्र, जिला संरक्षक गुलाब, विष्णु,नवल,सालिक,जनपद उपाध्यक्ष व परिक्षेत्र महामंत्री सनत जायसवाल ,कवर्धा परिक्षेत्र अध्यक्ष बद्री जायसवाल बोड़ला परिक्षेत्र अध्यक्ष भूपत जायसवाल, कवल जायसवाल, गौरे जायसवाल, भगवानी,दिनेश,देवचरण,राधेलाल, गोपाल, गुहरा,नरेश,संतराम,राजकुमार,धनीराम,प्रेमलाल,जगदीश,भरत सिन्हा,खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल, मीडिया प्रभारी विनोद जायसवाल व समस्त पदाधिकारी ,गणमान्य सामाजिक बंधु उपस्थित हुए । आज का बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अवध जायसवाल द्वारा किया गया ।