ग्राम बासीन के गोठान में नन्द घर टीम और ब्लॉक पशु चिकित्सक की ओर से नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

नंद घरों में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन में लगातार किया जा रहा है अच्छा काम

साजा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और नंद घर परियोजना के संचालन और अनुरक्षण कार्य जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में बेमेतरा जिले में संचालित 25 नंद घरों में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एनिमल वेलफेयर की ओर रूख करते हुए 18 जनवरी को पशु चिकित्सक साजा बेमेतरा के मार्गदर्शन में ग्राम बासीन के गोठान में नन्द घर टीम और ब्लॉक पशु चिकित्सक की ओर से नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर अक आयोजन किया गया।

इस शिविर में गोठान में उपस्थित पशुओ का स्वास्थ्य जाँच कर उचित उपचार किया गया एवं शिविर के दौरान समिलित लगभग 30 से 35 ग्रामीणों को पशु सम्बंधित क्रीमी, विटामिन, जू , लीवर आदि का निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। इस शिविर का आयोजन में ब्लाक पशु चिकित्सक डॉ.नरेंद्र कोसरिया, सहयोगी पशु चिकित्सक डॉ.अभिषेक, उपसरपंच पवन वर्मा , नन्द घर बासीन क्लस्टर कोआर्डीनेटर पंकज कुमार वर्मा, नन्द घर जिला प्रबंधक गोपीराम साहु, नन्द घर कार्यकर्ता लोकेश्वरी वर्मा ,सहायिका हलीमा बेगम का विशेष योगदान रहा।
इस शिविर के आयोजन में गोपीराम साहू और पंकज वर्मा का अहम् भूमिका रहा।




