छुईखदान साल्हेवारा: जामगांव में संकुल स्तरीय स्वमी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेल का आयोजन किया गया।

छुईखदान साल्हेवारा: जामगांव में संकुल स्तरीय स्वमी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेल का आयोजन किया गया।
छुईखदान साल्हेवारा: जामगांव में संकुल स्तरीय स्वमी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेल का आयोजन किया गया जिसमे वी आई पी कबड्डी मैदान में आयोजित खेल में ग्राम पंचायत जामगांव ,समनापुर ,गेरुखदान, आमगांव,के खिलाड़ियों ने भाग लिया खेल का शुभारंभ ग्राम के सरपंच पन्नलाल पांचे उपसरपंच पटेल राम पांचे व ग्राम के पंचगण एवं संकुल के समस्त शिक्षक गण व भाजपा के युवा महामंत्री छमित जंघेल उपस्थित रहे। और माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द की पूजा अर्चना कर के प्रयोगिता को आरम्भ किया जिसमें कबड्डी में प्रथम समनापुर व द्वितीय मे जामगांव और खो में प्रथम घेरुखदान व द्वितीय में जामगांव रस्साकसी में प्रथम घेरुखदान व द्वितीय समनापुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रथम पुस्कार वितरण ग्राम सरपंच पन्नलाल पांचे के कर कमलो द्वारा हुआ इस मौके पर सरपंच ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हारने वालो को जीतने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए व खेल खिलाड़ी जिन्दा बाद का नारा लगाने के बाद कोरोना के पहला व दूसरा टिका लगवाने के भी संबोधित किया।




