गाँव गरीब और किसानो के कल्याणकारी योजना।
कवर्धा, 29 अक्टूबर 2021। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डडसेना ने बताया कि लाभार्थी किसान परिवारों को सरकार की तरफ से हर साल 6 हजार रूपये की तीन किश्तों में हर 4 माह में 2-2 हजार की आर्थिक सहायता किसानो के बैंक खाते में सीधे रकम जमा हो जाती है। यह योजना किसानो के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है, बुआई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानो को नगदी बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है। ज्यादातर किसान लघु एवं सीमांत है। जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है, लेकिन इस योजना के आने के बाद किसान इसका लाभ लेकर काफी खुश है। योजना के प्रावधान अनुसार किसानो की जोत के सांथ अन्य व्योवरा जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पर्ची आवश्यक दस्तावेजो का कामन सर्विस सेन्टर च्वाइस सेन्टर एवं पी. किसान के वेब पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।
श्री डडसेना ने बताया कि जिले में अब तक 1.38 लाख किसानो के खाते में राशि जमा किया जा चुका है। वर्तमान में 6572 किसानो के बैंक खाता त्रुटी सुधार की कार्यवाही जारी है। अब तक 18956 किसानो की आधार त्रुटी थी, जिसमे 15653 किसानो का त्रुटी सुधार की जा चुका है। शेष 3303 किसानो का मैदानी अमलो के द्वारा विकासखंड स्तर एवं जिला कार्यालय में भौतिक सत्यापन के आधार पर त्रुटी सुधार की कार्यवाही की जा रही है। प्रावधान अनुसार अपात्र, मृत्यु, आयकर दाता, गलत खाता धारक, नौकरी पेशा वाले को इस योजना के लाभ से बाहर रखा गया है। जिला स्तर, विकासखंड स्तर पर निरंतर मोंनिटरिंग एवं सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। समाचार पत्र में प्रकाशित श्री दुलार सिंह शिक्षक पिता श्री सुन्दर सिंह ग्राम भडगा विकासखंड पंडरिया निवासी का भौतिक सत्यापन उपरांत आवेदन अपात्र पाए जाने पर पंजीयन निरस्त किया गया है। पात्र कृषक मैदानी स्तर एवं कृषि कार्यालयो में जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। किसी भी समस्या एवं जानकारी के लिए कार्यालयीन नंबर 0771232953 एवं टोल फ्री नंबर 18001801551 में संपर्क कर सकते है।