शुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर पण्डरिया रेस्ट हॉउस में छात्र सहित युवा वर्ग ने पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

शुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर पण्डरिया रेस्ट हॉउस में छात्र सहित युवा वर्ग ने पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

पंडरिया – देश के महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापाक नेताजी शुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर आज पण्डरिया रेस्ट हॉउस में छात्र सहित युवा वर्ग ने पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि । उनके जीवन के समस्त देशप्रेमी मातृभूमि के प्रति समर्पित भाव को किया याद।छात्रनेता रवि मानिकपुरी जिला महासचिव NSUI कबीरधाम ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वाधीनता संग्राम के उन योद्धाओं में से एक थे, जिनका नाम और जीवन आज भी करोड़ों देशवासियों को मातृभमि के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
छात्र जीवन में प्रारम्भ से ही उनका भाव देश प्रेमी था उनका अपने विद्यार्थी जीवन में उन्होंने बहुत से यातनाये सहे हैं वह शिक्षा में बहुत ही होनहार थे ।
उनका जन्म 23 जनवरी 1897 में कटक उड़ीसा में हुआ और देश को अंग्रेज हुकूमत से निजाद दिलाने हेतू स्वतंत्र की चाह रखते हुए सम्पूर्ण जीवन संघर्ष करते रहे। द्वितीय विश्व युद्ध के समय नेता जी शुभाष चंद्र बोस ने विदेशी शक्तियों के खिलाफ आजाद हिन्द फ़ौज का नेतृत्व किया। उनका दिया हुआ नारा
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा। आज भी युवाओं में ऊर्जा का संचार करता है।
18 अगस्त 1945 को वह हमारे बीच नही रहे। परंतु आज भी देश के युवाओं में उनके द्वारा किया गया मातृभूमि के लिए समर्पित भाव से कार्य उन्हें महान बनाता है और आज भी अपने कार्य से हमारे बीच जीवित हैं। मुख्य रूप से श्रद्धांजलि में अकबर खान, एल्डरमेन नगर पंचायत पंडरिया प्रताप मंडावी वैभव ठाकुर,आशीष साहू सिम्मी मेहता, राबिया खान, लक्ष्मी मेहता ,आरती कुर्रे, ज्योति, रत्नेश विश्वकर्मा, बालकुमारी सोनवानी,चमेली सोनवानी, अमर दास, सूरज जांगड़े उपस्थित रहे।