ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया विधान सभा क्षेत्र, विकास खंड सहसपुर लोहारा के,ग्राम पंचायत बगदई के आश्रित ग्राम उलट में बेलाही नदी नाला में रोजगार गारंटी से सफाई कार्य के लिये भूमि पूजन किया गया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जलेश्वर राजपूत-, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव कबीरधाग*, एवं पंच गण हेमती तीरथ कौशिक, सचिव गोपल कौशिक, रोजगार सहायक ईतवारी राम धुर्वे, लिखित मेंट मालती कौशिक, दिलीप कौशिक, भूपेन्द्र राजपूत,,ग्रामवासी में गिरजा कौशिक, जुडंवन सिंह राजपूत,,बाबू लाल कौशिक, नंदू कौशिक, परदेशी धुर्वे,शेखु यादव, रामविलास कौशिक, बिसहत कौशिक की उपस्थित में, भूमि पूजन कर ,कार्यक्रम को प्रारंभ किया