पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्रकार जी से वर्चुअल जुम बैठक में लोहारा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए

दिनांक 20.5.2021 को पंडरिया विधायक श्री मती ममता चंद्रकार जी से वर्चुअल जुम बैठक में पंडरिया विधान सभा क्षेत्र के सभी ब्लाक में प्रदेश काग्रेस कमेटी अध्यक्ष मा.मोहन मरकाम जी एवं प्रदेश के सभी मंत्री गणो द्वारा निर्देश कर , विधायक जी के द्वारा जुम के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया, काग्रेस के सभी पदाधिकारि मिल जुलकर , दिनांक 21.5.2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की जंयती पर, लोगों को मास्क ,सेनेट्राईजर,साबुन,वितरण करना है, एवं सभी ब्लाक के क्षेत्र में,महिला एवं पुरूष सभी को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करे ,एवं लोगों को जागरूकता लावे , वर्चुअल जुम बैठक में वार्ता हुआ चेतन वर्मा जी विधायक प्रतिनिधि, एवं जलेश्वर राजपूत,सचिव जिला कांग्रेस कमेटी जनाब खान युवा कांग्रेस प्रदीप सेन जी युवा कांग्रेस संयोजक, धनुकराम वर्मा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, रूपेन्द्र वर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष, पारस राजपूत जी , ,वार्तालाप किया गया, एवं जुम में उपस्थित रहे बीरेन्द्रनगर क्षेत्र से महेन्द्र कौशिक जी वरिष्ठ कांग्रेसी , राजेन्द्र मारकांडे जिला महामंत्री ,प्रकाश दास जी झुग्गी झोपड़ी महामंत्री ,महेश वैष्णव जी गौठान अध्यक्ष ,तीलेश मारकांडे जी,जनपद सदस्य प्रतिनिधि जावेद खान अध्यक्ष हाई स्कूल सिघनगड़ ,आदि जुड़े हुये थे एवं जलेश्वर राजपूत ने विधायक जी को बीरेन्द्रनगर में वैक्सीन लगवाने को आमंत्रित किया गया, 18 साल से ऊपर 45साल से कम को जो लगना है उसमें विधायक जी का जन्मतिथि है,पंडरिया, कुन्डा,पंडातरई ,लोहारा बीरेन्द्रनगर से सैकड़ों लोग जुड़े हुये थे