रायपुर:-मास्क पहनकर जेसीआई वांजलि ने आम जनता से की अपील मास्क और सेनेटाइजर कर मनाये होली का त्योहार,
रायपुर:-मास्क पहनकर जेसीआई वांजलि ने आम जनता से की अपील मास्क और सेनेटाइजर कर मनाये होली का त्योहार,
जेसीआई रायपुर वामअंजलि द्वारा वृंदावन हाल में पूर्व होली मिलन का आयोजन किया गया पी आर ओ सविता गुप्ता ने बताया सीनियर्स डॉक्टर अनन्या मिश्रा महक मैम.. प्रेसिडेंट 2021की संगीता अनल और सेक्रेटरी सीनू नायक के मार्गदर्शन और इस प्रोग्राम की डायरेक्टर सुषमा बंजारे के सहयोग से सभी टीम मेंबर्स ने इस बार मास्क पहनकर सैनिटाइजर का उपयोग करके फूलों की होली मनाई और यह संदेश भी दिया कि यदि हम चाहें तो सावधानीपूर्वक त्योहारों को मना सकते हैं और आम जनता से आग्रह किया कि इस होली में मास्क पहनकर हाथों में ग्लब लगाकर और पल-पल सैनिटाइजर का उपयोग करके भी होली त्यौहार मनाया जा सकता है जिसका उदाहरण वृंदावन हाल में देखने को मिला जिसे लेकर रायपुर राजधानी में सराहना हो रही है,