Uncategorized
राफेल में लग चुके हैं ऐसे हथियार जो पलभर में पलट सकते हैं बाजी, बेहद धातक हैं मिसाइलें

भारत के लिए खास तौर पर तैयार किए गए अत्याधुनिक 36 राफेल विमान मीका, मीटियोर और स्काल्प मिसाइलों से लैस है। इन मिसाइलों की बेजोड़ मारक क्षमता से वायुक्षेत्र में भारतीय वायुसेना का दबदबा हो जाएगा।