ChhattisgarhKabirdham
पोलमी छात्रावास के बैगा बच्ची कि तबियत बिगड़ने से मृत्यु की खबर..


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया। कुई कुकदूर वनांचल के पोलमी छात्रावास के बैगा बच्ची कि तबियत बिगड़ने से मृत्यु की खबर मिलते ही छात्रावास का निरीक्षण एवं मृतक बच्ची की निवास पहुंचकर परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद एवं न्याय दिलाने की बात कहा।
उक्त प्रकरण में इतवारी मछिया, (समाज प्रमुख) , श्री अत्तू सिंग पड़िया एवं आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त श्री लक्ष्मीप्रसाद पटेल, युवा कृष्णा पुषाम मौजूद रहे.


