इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, पंडरिया में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, पंडरिया में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, पंडरिया में आज 15 नवंबर 2025 को जनजातीय गौरव दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य M. S. राजपूत सर एवं NSS प्रभारी , भोला राम घृतलहरे , श्री आलेख पटेल , चंद्रहाश सिंग राजपूत व प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके अदम्य साहस और त्याग को स्मरण करते हुए की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बिरसा मुंडा जी के योगदान, उनके स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका तथा जनजातीय समाज के उत्थान के लिए किए गए संघर्षों पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपराओं और उनके गौरवमयी इतिहास को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुति, नृत्य, भाषण एवं नारे के माध्यम से जनजातीय नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक श्री सुनील कुमार बंजारा , ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस न केवल इतिहास का स्मरण कराता है, बल्कि यह युवाओं को प्रेरित करता है कि वे समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
अंत में, कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के दलनायक मंजीत कुमार , बिरेंद्र बघेल ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


