पार्वती सुनहले बनी ग्राम पंचायत नेऊर की उपसरपंच

पार्वती सुनहले बनी ग्राम पंचायत नेऊर की उपसरपंच

AP न्यूज़ : ग्राम पंचायत नेऊर की रहने वाली सरल, सहज, व व्यक्तित्व के धनी और शिक्षित श्रीमती पार्वती सुनहले बनी नेऊर पंचायत की उपसरपंच, बताया जाता है कि पार्वती ग्राम पंचायत नेऊर की ये तीसरी बार उपसरपंच बनी है, एवं इन्होंने पंच व जनपत सदस्य और उपसरपंच की चुनाव सफलता पुर्वक लडी जिसमें पंच एवं उपसरपंच चुवाव जीत हासिल की जो कि एक ही व्यक्ति महिला प्रत्याशी के लिए मिसाल खडी की पार्वती सुनहले। पार्वती लोगों के हर समास्याओं को अपनी घर की समास्या समझ कर सुलझाती है। और अपने ग्राम पंचायत के हर मौहल्ला हर गली में विकास लिए हर हमेशा बड़े कदम उठाती है, और गांव के बड़े बुजुर्ग लोगों के सलाह में काम करती है। पार्वती की जीत पर बहुत संख्या में लोगों ने पार्वती को दी बधाई, इस जीत पर पार्वती ने सभी लोगों से कहा कि मेरी जीत आप सबकी जीत है।
आप सभी लोगों का मुझे आशिर्वाद प्राप्त हुआ, इस जीत पर, मुख्य रूप से श्री आजूराम कृषे, हरिश मुराली, भारत परस्ते, तीजऊ धुर्वे, प्रेम मुराली, रुपेश कृषे, गंगा धुर्वे, विश्राम मरावी, मनोज मुराली, मनोज विश्वकर्मा, सहसराम राम बोरिया, अनिल बोरिया, दुजराम यादव, आदि लोगों ने उपस्थित होकर बधाई व शुभकामनाएं दिए.।