ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : अनुस्थित कर्मचारियों पर आयोग सख्त,नोटिस जारी

अनुस्थित कर्मचारियों पर आयोग सख्त,नोटिस जारी

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया– ब्लाक अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये द्वितीय चरण का प्रशिक्षण रविवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें कुछ कर्मचारी अनुपस्थित थे।जिसे लेकर आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
रिटर्निंग ऑफिसर से जारी नोटिस में रेणुका पटेल, अमृत चेल्से,धर्मेंद्र सिन्द्राम,संजय दिनकर,रतन सिंह मरावी,सिंदूरिता शाह,नरेश बांधवे,वीरेंद्र चन्द्राकर, संतोष सिंह ठाकुर, लेखन दास मानिकपुरी,सीमा ध्रुव,भुनेश्वरी धृतलहरे,आशुतोष सोनी,भूपेंद्र देवांगन का नाम शामिल है।