विधायक भावना बोहरा ने 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
विधायक भावना बोहरा ने 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : जनहित और जन सुविधा के विकास के साथ ही जनता की सुरक्षा सुविधाओं का विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है।
आज इसी उद्देश्य और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 45 लाख की लागत से ग्राम दशरंगपुर में निर्मित होने वाले पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और संबोधित कर उपस्थितजनों को बधाई दी।
आप सभी क्षेत्रवासियों की सुरक्षा और सुविधा हेतु निर्मित होने वाले इस पुलिस चौकी से दशरंगपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण व जवान, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।