AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
नगरीय निकायों में निर्वाचन हेतु पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न हुई वार्डों का आरक्षण की प्रक्रिया
कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई पूरी प्रक्रिया
नगर पंचायत छुईखदान और नगर पंचायत गंडई के लिए वार्डों का हुआ आरक्षण
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आरक्षण की प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न
कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी चन्द्रकांत वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनिमय 1961 की धारा—29 क में दिए गए प्रावधान अनुसार वार्डां का आरक्षण वर्ष 2011 के जनसंख्या के आधार पर लॉटरी सिस्टम द्वारा सम्पन्न किया गया। इस दौरान नगर पंचायत छुईखदान और गंडई के 15-15 वार्डों का आरक्षण किया गया।
आरक्षण की इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और नागरिकों की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम नगर पंचायत छुईखदान के वार्डां का आरक्षण प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया। प्रावधान अनुसार वार्ड क्रमांक 13 को अनुसूचित जाति मुक्त आरक्षित किया गया है। वही वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित हुआ। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 01, 02, 04, 05 एवं 11 को आरक्षित किया गया है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 02 और 05 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 06, 07, 08, 09, 10, 12, 14 एवं 15 को अनारक्षित रखा गया है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 06, 07 और 08 को अनारक्षित महिला घोषित किया गया है।
इसके पश्चात नगर पंचायत गंडई के लिए वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 08, 14 एवं 15 आरक्षित किया गया है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 14 को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 आरक्षित की गई है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 05 और 09 आरक्षित हुआ है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 09 को ओबीसी महिला घोषित किया गया है। इसी तरह क्रमांक 01, 02, 03, 04, 06, 07, 10 एवं 13 को अनारक्षित रखा गया है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 04 और 06 अनारक्षित महिला है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित सभी सीएमओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद थे।