AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़ 08 नवम्बर 2024//
भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली और एस.आई एस (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार देने का उद्देश्य है। इसके लिए खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जागरूकता एवं पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में थानावार शिविर की जानकारी इस प्रकार है। पंजीयन शिविर का आयोजन 13 नवम्बर को गातापार थाना परिसर, बकरकट्टा थाना परिसर में 14 नवंबर, साल्हेवारा थाना परिसर में 15 नवंबर, गण्डई थाना परिसर में 16 नवंबर, छुईखदान थाना परिसर में 18 नवंबर, खैरागढ़ थाना परिसर में 19, ठेलकाडीह थाना परिसर में 20 और 21 नवंबर को मोहगांव थाना परिसर में सुबह 10:30 से शाम 04:00 बजे तक किया जाएगा।