दुर्ग सांसद विजय बघेल ने दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ को तत्काल बहाल करने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र प्रांत अध्यक्ष श्रीमती माधुरी मृगे एवं संघ ने माना आभार
पोलमी -आज दिनांक 25/9/2024 को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्षा श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों “माधुरी चंद्रा,गीता साहू ,अरुंधती शर्मा , प्रमोद चौबे , व सदस्य गण दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी से मुलाकात किए बघेल जी ने संवेदन शीलता पूर्वक आश्वाशन देते हुए जल्द निराकरण की बात कही , तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर अनुकंपा नियुक्ति निराकरण का समर्थन किए ,विगत दिनों अनुकम्पा नियुक्ति कल्याण संघ द्वारा एस पी, महोदय संतोष सिंह व ए डी एम पाटले जी से मुलाकात किए , तथा प्रदेश अध्यक्षा द्वारा माननीय को आवेदन सौप कर लंबित अनुकंपा नियुक्ति का अविलंब तथा योग्यता अनुसार निराकरण की बात रखते हुए आग्रह निवेदन किए , सभी ने संवेदन शीलता पूर्वक निश्चित ही जल्द निराकरण का आश्वासन बहनों को दिया, अलग अलग जिलों से आए संघ के सदस्यों कुमुदिनी , संतोषी राठौर , फगनी, व अन्य सदस्यों के द्वारा भी माननीय निवेदन आग्रह करते हुए जल्द निराकरण की बात रखी।। अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चौबे जी ने बताया कि
पिता जी के जाने के बाद हमारे स्थिति बहुत ही गंभीर है
हम लोगो को जो भी पद देता है वो स्वीकार है
हमे पूरा भरोसा है हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत जल्दी अनुकंपा नियुक्ति देंगे।