BemetaraChhattisgarh
कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के कर कमलों से तहसील कार्यालय एवं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों एवं लोकार्पण किया


@apnews थानखमरिया 15 अगस्त2020 माननीय कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी के कर कमलो से थानखम्हरिया में नवनिर्मित तहसील कार्यालय एवं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों एवं लोकार्पण किया गया। साथ ही कोरोना योद्धायों का प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।


