युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने शौक़त अली के निधन पश्चात उनके परिवार के सदस्यो से भेंट मुलाक़ात कर हाल जाना

युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने शौक़त अली के निधन पश्चात उनके परिवार के सदस्यो से भेंट मुलाक़ात कर हाल जाना

युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने शौक़त अली के निधन पश्चात उनके परिवार के सदस्यो से भेंट मुलाक़ात कर हाल जाना । 23दिसम्बर 23 को शौक़त अली खान पांडातराई के अचानक हृदयघात से मृत्यु हो गयी इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि शौक़त अली खान भाई एक अच्छे इंसान होने के नाते एक बहुत ही निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे है अपने बेबाक़ बोल के किए पांडातराई नगर में चर्चित रहे है ।
शौक़त अली खान अपने पीछे भरापूरा परिवार को छोड़ इस दुनिया से रुकसत हो गए ये हम कांग्रेसी भाइयों और समाज और परिवार के लिए बहुत बड़ा क्षति है इस अकल्पनी घटना पश्चात पूरा परिवार शोक व्याप्त है इस बीच इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने शौक़त अली खान के लड़कों अफजल खान और अरशफ खान से भेंट कर उनके दुःख में शामिल हुए और ईश्वर से प्रार्थना किए कि इस दुःख की घड़ी में अल्लाह आपको शक्ति प्रदान करे । इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने अफजल और अशरफ़ को आशवस्त किए कि मै आपके भाई होने के नाते आपके साथ हमेशा हमेशा साथ हु इस बीच पांडा तराई नगर के युवा कांग्रेस नेता नीरज सलूजा , शिवकुमार यादव उपस्थित रहे।