भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला पदाधिकारी का गठन..


कवर्धा :- जिला मुख्यालय कवर्धा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मलेन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में पूरे जिले से चुने गए 200 प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से का. आकाश चंद्रवंशी को कबीरधाम जिला,जिला परिषद् के सचिव के रूप में निर्वाचित किया । सह सचिव के रूप में का. दीपक तिवारी चुने गए। कोषाध्यक्ष के पद पर को. रमाकांत चंद्रवंशी को निर्वाचित किया गया। जिला परिधाद में उपर्युक्त सदस्यों को मिलाकर को. संतन दास सतनामी, कॉ. राहुल चंद्रवंशी, कॉ. नीरज जायसवाल, को. श्रीकांत चंद्रवंशी, कॉ. अश्वनी लहरे, कॉ. सल्लू भारती, को. अभय बंजारे, कॉ. धर्मी दास बंजारे, को, राहुल बंजारे, कॉ. प्रदीप चंद्रवंशी, कॉ. लोकेश चंद्रवंशी, कॉ. लोकेश साहू, को, प्रदीप चंद्रवंशी, को. जगपाल जायसवाल, कॉ. दीपक चंद्रवंशी, को. आशुतोष साहू, को. अजय चौहान, को. शंकर चंद्रवंशी, कॉ. भुवनेश्वर साहू, को. भोला राम साहू, को. संजय मेरावी, को. लाला श्रीवास, कॉ. नीलेश चंद्रवंशी, को. चेतन साहू, को, साहिल चंद्रवंशी, कॉ. रतन दास, कॉ. सतीश धुर्वे, कॉ. इदरीश खान, कॉ. ओमप्रकाश चंद्रवंशी, कॉ. रमन सिंह ठाकुर, को. परदेशी चंद्रवंशी, कॉ. शैफी बंजारे, को. बबला चंद्रवंशी, को. दीपक धुर्वे, कॉ. विजय चंद्रवंशी, को. कौशल चंद्रवंशी, को. आनंद ठाकुर को विसर्जन चंद्रवंशी, को. फिरोज खान, को. शहजाद खान, कॉ. धनीराम चंद्रवंशी, कॉ. विकास चंद्रवंशी, कॉ. दिलीप सोनी, का सर्व सम्मति से निर्वाचन किया गया है। पिपरिया, इन्दौरी सहित कुछ गाँवों के साथियों को मिलाकर, विस्तारित जिला परिषद् सदस्यों कि कमेटी बनाई गयी है।
पार्टी के विभिन्न जन संगठनों के प्रभारियों का चयन सम्मलेन के दौरान किया गया। जिला एटक के प्रभारी को फिरोज खान और कॉ. शहजाद खान जिला किसान सभा के प्रभारी को विसर्जन चंद्रवंशी, जिला स्टूडेंट फेडरेशन के प्रभारी कॉ. दीपक धुर्वे, जिला यूथ फेडरेशन के प्रभारी को शैफी बंजारे, जिला मीडिया प्रभारी को धनी राम चंद्रवंशी को निर्वाचित घोषित किया गया है।
कबीरधाम जिला के बोडला ब्लाक से विकास चंद्रवंशी, पंडरिया ब्लाक से को. आनंद ठाकुर, सहसपुर लोहारा के ब्लाक से कॉ. दिलीप सोनी, एवं कवर्धा ब्लाक से कॉ. ओमप्रकाश चंद्रवंशी को ब्लाक के सचिवों के पद पर निर्वाचित किया गया। सम्मलेन में कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला लिया गया | जनता के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु जुझारु जन संघर्ष एवं आन्दोलन कि रूपरेखा तय कि गयी है । सम्मलेन के अंत में जिले के विभिन्न पत्र • पत्रिकाओं एवं मिडिया से जुड़े पत्रकार बंधुओं कि पत्रकार वार्ता संपन्न हुई । – सम्मेलन के संचालन एवं पदाधिकारियों के चयन निर्वाचन हेतु प्रांत पार्टी के पर्यवेक्षक एवं कबीरधाम के प्रभारी डा. सोम गोस्वामी उपस्थित रहे ।