
दो मोटरसाइकिल की आपस मे टक्कर,चालक की स्तिथि गंभीर,112 ने पहुंचाया हॉस्पिटल

पंडरिया : सी4 से सूचना मिलने पर रवाना होकर कॉलर से बात किया तो बताएं कि ग्राम बिजौली में दो मोटरसाइकिल से आपस में टकराने से आशीष मरकाम पिता गोकुल मरका को ई आर वी वाहन में बैठाकर CHC पंडरिया ले जाकर भर्ती कराया एक व्यक्ति इस पाठ में खत्म हो गया किसके जानकारी थाना प्रभारी को दिया गया बाद अपने पॉइंट वापस आया।आरक्षक 787 अनीश मिश्रा चालक 398 छोटेलाल साहू उपस्थित थे।

