ChhattisgarhKabirdham
ग्राम नरोली में शासकीय प्राथमिक शाला के मरमत को लेकर गाली गलौज..थाना कुंडा में मामला दर्ज

ग्राम नरोली में शासकीय प्राथमिक शाला के मरमत को लेकर गाली गलौज..थाना कुंडा में मामला दर्ज
आपको बता दे कि यह मामला कुंडा थाना अंतर्गत नरोली गाँव की है जहां करन पिता गंगाराम के द्वारा सुखीराम पिता शोभाराम चंद्राकर उम्र 38 वर्ष को गंगाराम के द्वारा स्कूल मरम्मत को लेकर गंदी गंदी गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया है जिसमे आरोपी के विरुद्ध थाना कुंडा ने 294/506 का धारा लगाते हु आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है।