ChhattisgarhKabirdham
विधानसभा चुनाव को लेकर युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर का बारिश में भीजनसंपर्क लगातार जारी

विधानसभा चुनाव को लेकर युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर का बारिश में भीजनसंपर्क लगातार जारी
कुंडा/पंडरिया विधानसभा मे दावेदारी कर रहे स्थानी य कांग्रेस नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर आगामी विधानसभा को लेकर बारिश में भी क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहे हैं एवं लगातार जनसंपर्क करके भेंट मुलाकात कर रहे हैं। ग्राम सुमन गढ़ सिंघनगड़ में जोहन साहू एवं महेंद्र कौशिक जलेश्वर सिंह राजपूत पारस अग्रवाल जामवंतीन बाईएवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट मुलाक़ात किए एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु आशीर्वाद लिए इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।