लोकनिर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही : सड़क किनारे निकले एंगल के कारण टायर फटने से बाल-बाल बचे AP NEWS के स्टेट रिपोर्टर विश्वराज ताम्रकार

लोकनिर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही : सड़क किनारे निकले एंगल के कारण टायर फटने से बाल-बाल बचे AP NEWS के स्टेट रिपोर्टर विश्वराज ताम्रकार

AP NEWS : जिले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्यो की अनदेखी किए जाने से ठेकेदारों की मनमानी एवं लापरवाही बढ़ती जा रही है। जिले में सड़क एवं भवन निर्माण में अनेकों खामियां उजागर हो रही है।लोकनिर्माण विभाग (PWD) के लापरवाही सामने आई हैं। परपोड़ी धमधा मार्ग पर गड़ाडीह के पास PWD के द्वारा सड़क किनारे छोड़े गए लोहे का एंगल निकला हुआ है,ओवर टेक करते हुए ट्रक को साइड देते समय कार का सामने टायर टकरा कर फट गया,जिससे एपी न्यूज के स्टेट रिपोर्टर विश्वराज ताम्रकार के साथ भीषण हादसा होते होते बच गया।समय होते उस लोहे के एंगल को निकाला जाय जिससे और कोई हादसा न हो। विभाग के अधिकारियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। आश्चर्य है कि इस मार्ग पर आए दिन नेता, सांसद, विधायक आदि के साथ प्रशासनिक अधिकारी गुजरते हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।लोनिवि कुंभकर्णी नींद में सो रहा है,विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
वर्जन :- लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आई है इसकी शिकायत

