कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है, यह बात इस बजट से प्रमाणित हो गया है – तीरथ वर्मा किसान मोर्चा महामंत्री मंडल बोड़ला

भाजपा नेता ने बजट पर अपना विचार व्यक्त किया

कवर्धा। बोड़ला मंडल के किसान मोर्चा महामंत्री तीरथ वर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में मुख्यमंत्री भूपेश दाऊ ने पूरे प्रदेश को निराश किया है. इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीद थी लेकिन आज जन-उत्थान और विकास की रूपरेखा निर्धारित करने में यह सरकार विफल साबित हुई है. यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है, जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा.”
श्री वर्मा ने बजट पर कहा कि कांग्रेस सरकार के “4 साल के बजट ने क्या दिया? शराब, अवैध वसूली, महादेव सट्टा, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, ड्रग्स, बलात्कार, हत्या, बेरोजगारी, फर्जी आंकड़े, वाहवाही, खराब सड़कें, आरक्षण में धोखा, कर्ज में छत्तीसगढ़?
एक अच्छा काम बताये जो #कांग्रेस सरकार ने #छत्तीसगढ़ के लिए इन चार सालों में किया?
निराशाजनक और दिशाहीन बजट,”इस सरकार का कोई विजन नहीं” :- भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अजय यादव

बोड़ला। भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अजय यादव ने छतीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार की अंतिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार संकट से जूझ रही है इसीलिए बजट से पहले ही इस बजट को भरोसे का बजट बताने का प्रयास किया जा रहा है और कहा कि यह भरोसे का नहीं भरोसे को तोड़ने वाला बजट है। हर वर्ग को छला गया, सरकार ने वादाखिलाफी के कीर्तिमान रच दिया है। कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है। यह बात इस बजट से प्रमाणित हो गया है की .शराब बंदी , सविंदा कर्मी की नियमिति करण व बेरोजगारी भत्ते जैसे अपने घोषणा पत्र के वादे को पूरा नही कर पाई . बजट में हर वर्ग को दिल छूने की कोशिश के चक्कर में कांग्रेस कोई वर्ग को संतुष्ट नही कर सकी है, आने वाले समय में इस बार जनता अपना जवाब देगी और कांग्रेस की सरकार इस बार छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकेगी।