NSUI के कार्यकर्ताओं ने ZEE NEWS के पत्रकार रोहित रंजन के खिलाफ बोड़ला थाना में दर्ज कराया FIR

NSUI के कार्यकर्ताओं ने ZEE NEWS के पत्रकार रोहित रंजन के खिलाफ बोड़ला थाना में दर्ज कराया FIR

बोड़ला। NSUI के कार्यकर्ताओं ने ZEE NEWS के पत्रकार रोहित रंजन के खिलाफ बोड़ला थाना में एफआईआर कराया है।NSUI के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय, जिलाध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी के निर्देशानुसार बोड़ला NSUI के युवा छात्र नेता विनोद साहू के नेतृत्व में एवं बोड़ला NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी खबर फैलाने के विरोध में पत्रकार रोहित रंजन के उपर FIR कराया गया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा देश को जोड़ने का काम करते आयी हैं ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी। ज़ी न्यूज़ के पत्रकार रोहित रंजन के द्वारा झूठी न्यूज़ दिखाने से हमारे नेता की छवि को धूमिल करने की कोशिश किया गया है जिसके संबंध में आज बोड़ला थाना में शिकायत पत्र सौंप कर जी मिडिया के एंकर रोहित रंजन और जी मिडिया के समस्त ब्रॉड कास्ट टीम पर एफ आई आर की मांग कर शिकायत पत्र सौपा.
ज्ञापन सौंपते वक्त विनोद साहू , यशवंत कुर्रे, शैलेंद्र वर्मा, अमन वर्मा ,रूपेश साहू ,रोहित नट ,उमाशंकर साहू, बलराम झारिया, विष्णु पटेल सहित सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।