हरीश साहू ने बढ़ाया जिला का मान रक्तदाता दिवस पर राजभवन में राज्यपाल जी ने किया सम्मान

हरीश साहू ने बढ़ाया जिला का मान रक्तदाता दिवस पर राजभवन में राज्यपाल जी ने किया सम्मान

कवर्धा। नयीचमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के जिला अध्यक्ष हरीश साहू को रक्तदाता दिवस पर इंडियन राज्य रेडक्राश सुसाइटी व राज्यपाल सुश्री अनुसुनिया उईके के अध्यक्ष में रायपुर राजभवन में रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कवर्धा जिले से श्री हरीश कुमार साहू चयनित हुवा 14/06/2022 को रक्तदाता दिवस पर छग के सभी जिले से अत्यधिक रक्तदान करने वाले रक्तवीर को आमंत्रित किया गया जिसमें हरीश साहू ने 05 साल में 18वा बार रक्तदान कर जिले से अपना नाम राज्य पुरस्कार के लिए दर्ज कराया हरीश साहू रक्तदान के छेत्र में समिति का गठन कर निरंतर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रक्तदान करा कर मरीजो को ब्लड उपलब्ध करा रहे है साथ ही समिति के सभी सदस्य इस रक्दान सेवा कार्य मे तन मन धन से अपनी सेवा प्रदान कर रक्तदान को बढ़ावा दे रहे है।
हरीश साहू वर्तमान में मैत्री गौसेवक संघ,कर्मा साहू संघ और नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति इन तीनो सामाजिक छेत्रो में जिला अध्यक्ष है और बखूबी इन छेत्रो में विशेष उपलब्धि प्राप्त की है, साथ ही इनके समिति द्वारा 53 ला इलाज बीमारी थैलीसीमिया और सिकलिंग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर निरन्तर ब्लड उपलब्ध करा रहे है।
जिले में हजारों रक्तविरो इनके समिति में जुड़कर रक्तदान।महादान को सिद्ध कर रहे है हरीश साहू जी को राज्यपाल से सम्मान मिलने पर जिला cmo श्री सुजॉय मुखर्जी ,जिला अस्पताल rmo श्री डॉ पुरषोत्तम राजपूत जी ,ब्लड बैंक प्रभारी श्री डॉ चुरेंद्र जी , रेडक्राश सुसाइटी समन्वय श्री बालाराम साहू जी रक्तदान समिति के सभी सदस्य व पूरे कवर्धा जिले समाज सेवी कार्यकर्ताओ ने हर्ष ज्ञापित कर बधाई दिया है।