धोबी समाज का प्रदेश स्तरीय विशाल महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह 24 मई को लिमो में
धोबी समाज का प्रदेश स्तरीय विशाल महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह 24 मई को लिमो में
AP न्यूज़ बेमेतरा: छत्तीसगढ़ धोबी समाज का प्रदेश स्तरीय महा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह गंडई लिमो के दैहान चौक में 24 मई मंगलवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें बेमेतरा धोबी समाज के जिलाध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर के नेतृत्व में जिलों से समाज प्रमुखों का दल 500 की संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री मा. रविंद्र चौबे , अध्यक्षता धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर भिलाई, विशेष अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलंबर वर्मा, विशिष्ट अतिथि में समाज के प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर बिलासपुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष डा.विजय कन्नौजे बलौदाबाजार, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम निर्मलकर बिलासपुर,चोवा राम निर्मलकर बालोद, डॉ राम कुमार निर्मलकर बेमेतरा, श्री राम रजक बलौदा बाजार, प्रदेश सलाहकार प्रेम प्रकाश बलभद्र कवर्धा, अनिल रजक बेमेतरा, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र निर्मलकर साजा, मंगलू निर्मलकर, चित्रलेखा निर्मलकर धमतरी, राकेश रजक सरगुजा, निर्मला रजक बलौदा बाजार, संतोषी निर्मलकर रायपुर, भागीरथी निर्मलकर भिलाई, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष लेख राम बघेल, खैरागढ़ अध्यक्ष राकेश रजक,लोहारा अध्यक्ष हिमलेश निर्मलकर, गंडई अध्यक्ष राधेश्याम निर्मलकर, बरबसपुर अध्यक्ष गंगू राम रजक, ठाकुर टोला अध्यक्ष मोहित निर्मलकर, छुई खदान अध्यक्ष राधेश्याम निर्मलकर के आतिथ्य में होगी। इस महासम्मेलन में समाज के सक्रिय पदाधिकारियों का सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लोमश निर्मलकर, उपेंद्र निर्मलकर, पेंडरवानी सरपंच खुमेश रजक, रामानुज रजक एवं पत्रकार रवि रजक करेंगे। उक्त जानकारी बेमेतरा जिला महासचिव शिव कुमार निर्मलकर ने दी।